Ad

GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें ?

जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ? (How to start GST suvidha kendra, Franchise cost and how much gain the profit from this Center):-


GST सुविधा केंद्र कैसे खोलें ?


जैसा की आप सभी लोग जानते होंगे कि जी एस टी यानी गुड्स एवं सर्विस टैक्स पूरे देस में लागू हो चूका है,जो कि सभी टैक्स को एक में जोड़कर लागू किया गया है,लेकिन जबसे GST लागू किया गया है तबसे बड़े -बड़े व्यापारियों ,उद्योगपतियों यहाँ तक कि छोटे व्यापारियों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है |तो इन्ही समस्याओं को आसान बनाने के लिए और पैसे कमाने के लिए कुछ कंपनियों के माध्यम से GST सुविधा केंद्र खोलने के अवसर सामने आ रहे हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति खोल सकता है | जी एस टी सुविधा केंद्र से क्या तात्पर्य है एवं इसे खोलकर कैसे पैसे कमा सकते हैं यह सभी चीजें आप नीचे कुछ बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए देखें |

जी एस टी सुविधा केंद्र क्या है ?(What is GST Suvidha Kendra?)

जीएसटी सुविधा केंद्र एक ऐसी जगह है, जहाँ पर लोगों को जीएसटी से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाती हैं. इसमें जुड़ने वाले लोग व्यापारी, कारोबारी एवं उद्योगपति आदि होते हैं. इसे जीएसटी सुविधा प्रदान करने वाली कंपनियों के माध्यम से यानि उनसे फ्रैंचाइज़ी लेकर खोला जाता हैं. इसमें आप लोगों की जीएसटी से संबंधित समस्या का हल कर उनसे कुछ शुल्क लेकर कमाई करते हैं|

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए पात्रता (GST Suvidha Kendra Eligibility Criteria)

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती हैं, इसके लिए केवल निम्न पात्रताओं पर खरा उतरना आवश्यक हैं-

  • जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन करने के लिए भले ही यह कहा गया हैं, कि यह जरुरी नहीं कि आपको जीएसटी का पूरा ज्ञान हो, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं होता, कि आपको जीएसटी क्या होता हैं यह भी न पता हो. अतः आपका कम से कम  12 वीं या ग्रेजुएट पास होना आवश्यक है|
  • आपको अकाउंट का पूरा ज्ञान होना आवश्यक हैं, तभी आप लोगों को यह सुविधा दे सकेंगे|

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए लगने वाले आवश्यक चीजें (Some Tools and Equipments Needs to Open GST Suvidha Kendra)

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपके पास कम से कम इतनी जगह होनी चहिये, कि आप उस स्थान पर एक ऑफिस खोल सकें. जहाँ पर लोग आपसे इस सुविधा को लेने के लिए आ सकें. इसके लिए आपके पास 125 – 150 वर्ग मीटर की जगह होना काफी हैं
इसके अलावा आपके पास कुछ और उपकरण होने चाहिए, जोकि आपको इस केंद्र में उपयोग करने के लिए चाहिए होंगे. उनमें कंप्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, प्रिंटर, स्कैनर एवं मोर्फो डिवाइस आदि चीजें आवश्यक हैं|
जब आप सभी सुविधायें लोगों को प्रदान करेंगे, तो आपको इसे अकेले में मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं, इसलिए आप अपने केंद्र पर 1-2 लोगों को रख सकते हैं, जिनको कुछ ज्ञान जैसे
डेटा की एंट्री कैसे होती है? एवं अकाउंटिंग का काम आदि के बारे में Basic Knowledge होना बहुत ही जरुरी है |
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के फायदे (Benifits of GST Suvidha Kendra)

इस केंद्र को खोलने का सबसे बड़ा benifits यह हैं, कि आप इसे अपने खुद के शहर या कस्बे में खोल कर वहां के लोगों को यह सुविधा दे सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरुरत भी नहीं हैं|
इसमें आपको केवल कुछ उपकरणों को खरीदने के लिए खर्चा करना होगा, इसलिए इस व्यवसाय के लिए  आपको अधिक पैसे भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है|
इसके अलावा इस सुविधा केंद्र से व्यापारियों,उद्योगपतियों,व्यवसाई वर्ग के लोगों को तो सहायता मिलेगी ही, साथ ही इससे आपको भी फायदा होगा, क्योकि आप उनसे इसके बदलें में कुछ शुल्क लेकर कमाई कर सकेंगे|

जीएसटी सुविधा केंद्र पर दी जाने वाली सेवाएं (GST Suvidha Kendra Services)

  • जीएसटी सुविधा केंद्र में आप लोगों को सबसे पहले तो जीएसटी रिटर्न फाइलिंग करने की सुविधा प्रदान कर सकते हैं, जिसमें लोगों को काफी परेशानियों को फेस करना होता हैं|
  • इसके साथ ही आप लोगों को जीएसटी नम्बर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा, एकाउंटिंग एंड बुक कीपिंग, आयकर ऑडिट,उद्योग आधार एवं सीए सर्टिफिकेशन आदि की भी सुविधा प्रदान कर सकते हैं|
  • जीएसटी के अलावा आप कुछ अन्य सुविधा जैसे दस्तावेजों को स्कैन करना, Digital Sign बनाना यहां तक कि बिजली बिल का भुगतान करना, Pan Card बनवाना, DTH एवं Mobile Recharge करना आदि भी कर सकते हैं|
  • इसके अलावा यह भी ख़बरें मिल रही हैं, कि आने वाले समय में इन सुविधा केन्द्रों में Railway Ticket Booking, Flight ticket booking, Utility Bill Payment, General Insurance जैसी कुछ सरकारी वित्तीय सेवाओ को भी शुरू किया जा सकता हैं|
जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू करने के लिए कुल निवेश 
(Total Investment for Open GST Suvidha Kendra)

जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले जगह के लिए निवेश करना होगा, इसके बाद आपको इसमें जो उपकरण चाहिए होंगे उसे खरीदने का खर्चा करना होगा, और साथ ही यदि आप अपने इस जीएसटी सुविधा केंद्र में कर्मचारियों को रखते हैं तो उन्हें वेतन आदि भी देना होगा. इसलिए आपको कुल मिलाकर 50 से 60 हजार रूपये तक का खर्चा हो सकता है|
जीएसटी सुविधा केंद्र से कमाई कितनी और कैसे होगी ?(How to Make and how Much Earn Money from GST Suvidha Kendra)
जीएसटी सुविधा केंद्र में आपको कम निवेश में अधिक कमाई करने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं. इसमें आपको कुछ पैसों के निवेश के साथ प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपये तक का लाभ प्राप्त हो सकता है|इसमें आपको पैसे 2 तरीके से मिल सकते हैं, पहला जब आप इसे कंपनी के माध्यम से चलाते हैं, तो इसमें आपको कंपनी से कमीशन के तौर पर पैसे मिलते हैं| और दूसरा जब आप इसमें जीएसटी के अलावा कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ देकर खुद इसे चलाते हैं, तो उसके लिए आप अपने ग्राहकों से अतिरिक्त चार्ज भी ले सकते हैं|
कंपनी द्वारा निम्न आधार पर आपको कमीशन प्राप्त हो सकता हैं-
यदि लोग आपके पास जीएसटी चालान बनवाने के लिए आते हैं तो कंपनी यह सुविधा देकर उनसे 200 से 300 रूपये तक का चार्ज करती हैं. जिसके बदलें में आपको कुछ 30 – 40 % तक का कमीशन मिल सकता है|
इसी तरह से ये जीएसटी संख्या के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यदि लोग आपके जीएसटी सुविधा केंद्र में आते हैं, तो कंपनी उसके लिए उनसे 750 रूपये तक पैसे प्राप्त कर सकते हैं| और इसमें भी आपको 30 से 40% तक का कमीशन मिल सकता है| इसके अतिरिक्त Digital Sign करवाने पर आप ग्राहकों से 700 रुपये तक चार्ज वसूल सकते हैं. और इसके लिए 25 से 30 प्रतिशत तक का कमीशन आपको मिलेगा|
जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी कौन सी
कंपनियाँ देती हैं ? (Which Company Provides Franchise for GST Suvidha Kendra ?)

GST सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको GST सुविधा की अनुमति लेना होगा. ये कुछ कंपनियां हो सकती हैं, जोकि जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी प्रदान करती हैं और फिर उसके बाद आपकी कमाई होती है| जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर जीएसटी नेटवर्क के साथ जुड़ें हुए होते हैं|

अब बात आती हैं ये कि ये कौन सी कंपनियां हैं. तो आपको बता दें कि CSC, वक्रांजी, वीके वेंचर एवं वैनविक टैक Salution जैसी कुछ कंपनियां हैं, जोकि फ्रैंचाइज़ी प्रदान करती हैं|
इसके अलावा कुछ  कंपनी पार्टनरशिप में कार्य करती हैं ये कंपनियां Master GST, Botri Software , Master India और Wap Digital Services आदि हैं. ये सभी companyजीएसटी सुविधा केंद्र के लिए फ्रैंचाइज़ी प्रदान करती हैं|
जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए अप्लाई कैसे और कहाँ
करें (Where and How to Apply for GST Suvidha Kendra)

जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए यदि आप अप्लाई कर पैसे कमाने का अवसर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप जीएसटी सुविधा केंद्र की फ्रैंचाइज़ी देने वाली किसी भी कंपनी की वेबसाइट में जाकर जीएसटी सुविधा केंद्र ओपन करने के लिए Apply कर सकते हैं. Website में Visit करने के बाद आप GST सुविधा केंद्र के लिए निम्न तरीके से आवेदन कर सकते हैं-
सबसे पहले तो आप वेबसाइट में जायें और वहां Homepage पर ही आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे, जहाँ से आपको कांटेक्ट बटन पर क्लिक करना हैं|
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म का फॉर्मेट खुलेगा आपको इसे भरना हैं और साथ ही इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी के साथ उस एरिया का भी विवरण देना होगा जहाँ पर आप यह केंद्र खोलना चाहते हैं|
इसके बाद अंत में आप अपने फॉर्म को सबमिट कर दें|
फिर कंपनी के जो Expert होंगे वो आपसे संपर्क करेंगे, और आपको Approval देंगे. Approval देने के बाद वे आपसे कुछ हजार रूपये का डिमांड ड्राफ्ट ले सकते हैं, और उसके बदलें में वे आपको इसके लिए कुछ उपकरण एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे. इस तरह से आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए फ्रैंचाइज़ी प्राप्त हो जाएगी|

नोट :जब आप किसी कंपनी की वेबसाइट में जाकर जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपको पहले यह जाँच लेना होगा कि वह कंपनी कोई फ्रॉड कंपनी तो नहीं है. क्योकि कुछ कंपनी आपसे डीडी लेकर भाग भी सकती हैं. इसलिए आप इस पर विशेष ध्यान दें|

अगर आपने अधिक पैसे कमाने का मन बना लिया है और आप अधिक मेहनत वाला काम नहीं करना चाहते हैं और आपके पास GST सुविधा केंद्र खोलने की योग्यता है तो आप GST सुविधा केंद्र के लिए Apply कर सकते हैं |

दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें और हमारे Blog पर इसी तरह के नए Business Ideas को पढ़ने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें | धन्यवाद







No comments