Ad

UDYOG AADHAR , Udhyog aadhar Registration (उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन क्या है और इसके फायदे क्या हैं ?)

Udyog aadhar Registration क्या है ?

UDYOG AADHAR , Udhyog aadhar Registration

लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम वर्ग के उद्यमों की जरूरत को ध्यान में रखकर शुरू की गई यह एक योजना है . भारत में अगर किसी भी उद्यमी से यह पूछा जाये कि आप अपने बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो अधिकतर उद्यमियों का जवाब होगा कि वह बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करके बड़े स्तर तक ले जाना चाहते हैं.आज कल सारा काम ऑनलाइन होने लगा है। पहले की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया काफी जटिल हुआ करती थी और उद्यमी को काफी भागदौड़ करना पड़ता था, जिससे उनके पैसे भी खर्च होते थे और साथ ही साथ उनका टाइम भी बर्बाद होता था ,लेकिन वर्तमान में यदि उद्यमी चाहे तो अपने उद्यम को लघु उद्योग के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है वह भी बिल्कुल फ्री में।  इस रजिस्ट्रेशन में उद्यमी को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है ,तो दोस्तों अगर आप लघु या मध्यम वर्ग के उद्योगों में से कोई भी उद्योग शुरू करना चाहते हैं और आप उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको स्पष्ट रूप में बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन उद्योग आधार में पंजीकरण कर सकते हैं. पहले व्यापार को शुरू करने के लिए दो फार्म भरे जाते थे EM1(Entrepreneurs Memorandum 1) और EM2(Entrepreneurs Memorandum 2)  इन दोनों तरीकों के फार्म भरने के साथ-साथ कई प्रकार के अन्य फार्म भी भरे जाते थे लेकिन अब सरकार ने MSME(Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) की मदद से उद्योग आधार को ऑनलाइन लोगों के लिए लाकर इसको बहुत ही आसान कर दिया है. इसकी मदद से आप अपने उद्योग को चाहे छोटे स्तर पर शुरू कर रहे हो या मध्यम स्तर पर शुरू कर रहे हो या आप सूक्ष्म स्तर पर शुरू कर रहे हो ,तो इसमें आपको ऑनलाइन कुछ ही समय में रजिस्ट्रेशन करके अपना रजिस्ट्रेशन ACKNOWLEDGEMENT प्राप्त कर सकते हैं .

UDYOG AADHAR MEMORANDUM - ONLINE VERIFICATION 


दोस्तों (UAM) क्या होता है ? अक्सर लोग इसको जानने की कोशिश करते हैं लेकिन मैं आपको यहां पर बता देना चाहता हूं कि इस का फुल फार्म UDYOG AADHAR MEMORANDUM होता है . यह एक रजिस्ट्रेशन फार्म है जिसमें उद्यमी को पंजीकरण करने के लिए अपने बिजनेस से जुड़ी हुई सामान्य जानकारी जैसे आधार कार्ड की डिटेल्स, बैंक अकाउंट की डिटेल आदि प्रदान करनी पड़ती है. इस फार्म को सबमिट करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है


  • इसके बाद आपके सामने एक वेब पेज खुलेगा उस बॉक्स में आपको अपने 12 अंकों का आधार नंबर भरना है.
  • उसके नीचे आपको कैप्चा कोड दिखाई देगा उस कैप्चा कोड को वेरीफिकेशन कोड वाले बॉक्स में इंटर करना है .
  • इसके बाद नीचे VERIFY वाले बटन पर आपको क्लिक करना है 
  • जैसे ही आप VERIFY वाले बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने परिणाम पेज दिखेगा जो कि आपके उद्योग आधार के पंजीकरण को सत्यापित करेगा .

उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज 




  • उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले उद्यमी को आधार कार्ड तथा पैन नंबर की आवश्यकता होती है, जैसा नाम आधार कार्ड में दिया गया है उसी के अनुरूप ही उद्यमी को नाम भरने की आवश्यकता होती है. 
  • उद्दमी की जातिगत श्रेणी जैसे GENERAL, SC/ST इत्यादि भरने की आवश्यकता होती है .
  • जिस नाम के तहत उद्यमी व्यापार कर रहा हो उस बिजनेस का नाम होना जरूरी है .
  • संगठन का प्रकार जैसे इकाई प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली, कोऑपरेटिव सोसाइटी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इत्यादि में से क्या है .
  • पत्राचार करने के लिए बिजनेस का एड्रेस भरने की आवश्यकता होती है. 
  • बिजनेस शुरू करने की दिनांक भी उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त भरनी होती है. 
  • अगर MSME रजिस्ट्रशन पहले भी करवाया गया हो तो उसकी DETAILS भरनी होती है .
  • जिस भी कंपनी को आप खोलने जा रहे हैं उस कंपनी की BANKING DETAILS जैसे ACCOUNT NUMBER, IFSC CODE आदि भरना होता है .
  • बिजनेस के गतिविधि के प्रमुख क्षेत्र जैसे बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा है या फिर सर्विस से .
  • नेशनल इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन कोड भी आपको भरना होता है यहCODE आपको NIC की हैंडबुक में मिल जाएगा. 
  • आपके कंपनी के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या भरनी होती है. 
  • मशीनरी एवं उपकरणों पर लगने वाला कुल निवेश कितना है. 
  • जहां पर आप अपनी कंपनी स्थापित कर रहे हैं उसके नजदीक उपलब्ध जिला उद्योग केंद्र की जानकारी.


उद्योग आधार में पंजीकरण कैसे करें ?



उद्योग आधार एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल पोर्टल है जो गवर्नमेंट ने शुरू किया है नए SMALL SCALE INDUSTRY और MEDIUM BUSINESS OWNERS के लिए जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड संख्या की मदद से अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं .तो आइए दोस्तों अब हम आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया समझाते हैं कि कैसे आप इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं .दोस्तों अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आप चाहते हैं उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन करना तो सबसे पहले आपको दिए गए इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा.

⟹वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज दिखाई देगा.
⟹सबसे पहले आपको इस पेज पर अपनी आधार संख्या और आधार कार्ड में दिए गए नाम के अनुसार             नाम भरें .
⟹अब आप VALIDATE AND GENERATE OTP पर CLICK करें.
⟹अब आपके आधार कार्ड से लिंक हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP प्राप्त होगा.
⟹प्राप्त हुए OTP को OTP BOX में दर्ज करें.
⟹उसके बाद आपको उसी पेज पर एक नया फार्म दिखाई देगा जिसे आपको ध्यान से सही-सही भरना होगा         जैसे उद्यमी को फार्म में PAN NUMBER, लिंग, प्लांट की लोकेशन इत्यादि सभी डिटेल्स भरनी होंगी.
⟹यह भर कर आवेदन कर्ता को सबमिट पर क्लिक करना होता है.
⟹जिसके बाद फिर से एक OTP आपके आधार नंबर LINKED मोबाइल नंबर पर आता है.
⟹और फिर OTP भरकर उद्यमी को CAPCHA CODE FILL करना होता है.
⟹उसके बाद फाइनल सबमिट करना होता है.

उद्योग आधार ऑनलाइन डाउनलोड प्रक्रिया 


दोस्तों अगर आपको अपना उद्योग आधार ऑनलाइन डाउनलोड करना है तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर और उद्योग आधार नंबर डाल कर के जैसे ही सबमिट करेंगे आपको प्रिंटआउट मिल जाएगा .

आधार पंजीकरण के फायदे उद्योग 


आधार पंजीकरण के आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे जैसे -


  1. आपको अपने व्यापार को शुरू करने के लिए किसी भी दूसरे कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 
  2. आप अपने व्यापार का पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं , जिससे आप के समय का बचत होगा। 
  3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद तुरंत आप अपने व्यापार का पंजीकरण नंबर ले सकते हैं. 
  4. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन में पंजीकरण करने के बाद उद्यमी सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र हो जाता है ,इसमें सरल ऋण, बिना गारंटी के ऋण, ब्याज में सब्सिडी के साथ ऋण आदि लाभ शामिल है। 
  5. पहले लोगों को अपने जिला पर जाकर फार्म अप्लाई करना पड़ता था जिसमें काफी समय लग जाता था लेकिन अब यह काफी आसान हो गया है। 
  6. उद्योग आधार में पंजीकरण कराने के बाद आप बैंक में जाकर आसानी से लोन ले सकते हैं। 
  7. उद्योग आधार में पंजीकरण कराने के बाद अगर आप कोई कंपनी खोलते हैं तो सरकार के द्वारा उस कंपनी को सब्सिडी भी दी जाती है। 
  8. आधार रजिस्ट्रेशन से अगर कोई व्यक्ति छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो सरकार भी उसका समर्थन करती है। 
  9. उद्योग आधार से हर छोटा-बड़ा व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना बिजनेस शुरू कर सकता है.
इसे भी पढ़ें -


आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें और हमारे Blog पर इसी तरह के नए Business Ideas को पढ़ने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें | धन्यवाद



दोस्तों एक पोस्ट तैयार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है आपका एक LIKE ,SHARE  और COMMENT हमें प्रोत्साहित कर सकता है जिससे हम आपके  लिए और नई-नई जानकारी देते रहेंगे साथ ही हमें ख़ुशी मिलती है कि किसी भाई ने हमारे पोस्ट को LIKE किया।  



1 comment: