Ad

पेपर प्लेट ,दोना ,पत्तल बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?(How to start paper plate manufacturing business in hindi)

पेपर प्लेट दोना पत्तल बनाने का बिजनेस:- 






दोस्तों पेपर प्लेट दोना पत्तल बनाने का व्यवसाय आजकल के समय में बहुत ही ज्यादा चलने वाला व्यवसाय है अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप को इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि किस प्रकार से आप इस बिजनेस को शुरू करें ताकि आपको लाभ अधिक से अधिक हो सके |
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हो कि पेपर प्लेट एक ऐसी वस्तु है जो विभिन्न तरह के त्योहारों और शादी विवाह के मौके पर इसका इस्तेमाल किया जाता है | बहुत हल्के होने की वजह से पिकनिक वगैरह के लिए भी इसे ले जाया जा सकता है साथ ही इस्तेमाल के बाद इसे सरल तरीके से नष्ट भी किया जा सकता है ताकि प्रदूषण ना फ़ैल सके आप सभी लोगों को मालूम होगा कि बहुत से राज्यों में थर्माकोल पेपर प्लेट पर बैन हो गया है तो आजकल के समय में पेपर प्लेट का ज्यादा चलन हो गया है |

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की दोना पत्तल यानी पेपर कप  एंड पेपर प्लेट बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ रा मटेरियल और मशीन लेने की आवश्यकता होती है और इसके बाद में आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं |



पेपर प्लेट बनाने के लिए आवश्यक रा मटेरियल :- 


दोस्तों इस व्यापार को शुरू करने के लिए आपको जो - जो रा मटेरियल की आवश्यकता होगी वह निम्न प्रकार से है -

  1.  उत्कृष्ट क्वालिटी का प्रिंटेड पेपर 
  2.  बॉटम रील
  3.  प्रिंटिंग सामान
  4.  पैकिंग मटेरियल 


पेपर प्लेट बनाने के लिए मशीनों एवं उपकरणों की आवश्यकता:-


दोस्तों इस व्यापार को शुरू करने के लिए आप मैनुअल मशीन भी ले सकते हैं और इसके साथ-साथ आप स्वचालित मशीन भी ले सकते हैं जो बिजली से चलती है |  अगर आप मैनुअल मशीन लेना चाहते हैं तो उसका कीमत थोड़ा सा कम होगा अगर आप ऑटोमेटिक मशीन लेना चाहते हैं तो उसका कीमत थोड़ा सा ज्यादा होगा | जो लोग व्यापार को छोटे पैमाने पर शुरू करना करने की सोच रहे हैं उनके लिए अच्छा विकल्प यह है कि वह मैनुअल मशीन लेकर के अपने व्यापार को शुरू करें अगर कोई व्यक्ति बड़े स्तर पर इस व्यापार को शुरू करना चाहता है तो उसे स्वचालित मशीन लेने की आवश्यकता होती है |

मशीन दो प्रकार की होती है --
  1. सिंगल डाई मशीन (Manual and Automatic दोनों )
  2. डबल डाई मशीन (Manual and Automatic दोनों )
अगर आप मैनुअल मशीन लेना चाहते हैं तो यह मशीन आपको 10,000 से लेकर के ₹30000 तक में मिल जाएगी अगर आप सिंगल डाई ऑटोमेटिक मशीन लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत ₹35000 से शुरू होती है और अगर आप अच्छी क्वालिटी का डबल डाई फुल्ली आटोमेटिक मशीन लेना चाहते हैं तो ये आपको लगभग एक लाख रूपये में मिल जाएगी |

Happy New Year 2020 फेसबुक स्टेटस के लिए क्लिक करें 

पेपर प्लेट बनाने के व्यापार की कुल लागत:- इस व्यापार को शुरू करने के लिए कुल लागत आपके द्वारा खरीदे गए मशीन पर डिपेंड करता है कि आपने किस प्रकार की मशीन खरीदी है आप सिंगल डाई की मशीन और मैनुअल मशीन लेंगे तो आपको कम पैसा लगाना पड़ेगा अगर आप ऑटोमेटिक मशीन और डबल डाई की मशीन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा |  


पेपर प्लेट बनाने की प्रक्रिया:-

पेपर तैयार करने के मुख्य तीन चरण है इन तीनों चरणों को पूरा करते हुए पेपर प्लेट आसानी से बनाया जा सकता है |

  1. सबसे पहले पेपर को आवश्यक आकार में काट लें इसके बाद अपने हस्तचालित मशीन का मोटर ऑन कर ले ,कटे हुए गोल प्लेट का आकार मशीन की डाई पर निर्भर करता है | डाई के आकार से पेपर का आकार अधिक होने पर प्लेट में अतिरिक्त पेपर बच सकता है जोकि पेपर की सुंदरता के लिए सही नहीं है आकार  सही देने के लिए इसे सही तरह से काट लें | 
  2. पेपर की क्वालिटी इसकी GSM पर निर्भर करता है जैसा कि आप लोगों ने देखा होगा कि 180gsm ,150 gsm का पेपर अलग - अलग आता है तो इस कटे हुए पेपर को डाई के नीचे दी गई जगह पर रखना होता है | एक तरफ की डाई में एक साथ अधिकतम 11 पेपर लगाए जा सकते हैं एक मशीन में दो डाई होते हैं और इस तरह एक साथ 22 की संख्या तक पेपर प्लेट बनाया जा सकता है 
  3. तीसरे चरण में पेपर प्लेट का आधार और किनारा बनकर तैयार हो जाता है इसी चरण में मशीन का हैंड लीवर गिराने पर दोनों डाई उससे नीचे रखे गए पेपर पर गिर जाती है और प्लेट की डिजाइन तैयार हो जाती है | 

दोस्तों इस व्यवसाय को ऑटोमेटिक मशीन से शुरू करना चाहते हैं ,तो इसके लिए आपको पेपर रोल लेना पड़ेगा और पेपर रोल को लगा देना होगा मशीन में फिट करने के बाद में मशीन को ऑन करना है और उसके बाद में आप जिस भी प्रकार का पेपर प्लेट या पत्तल तैयार करना चाहते हैं उसका आपको डाई लगाना होगा और इसके बाद में मशीन स्वतः दोना पत्तल का प्रोडक्शन करती जाती है ,तो ऑटोमेटिक मशीन लेने पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है |   


पेपर प्लेट के व्यापार के लिए लाइसेंस:-

दोस्तों अगर आप पेपर प्लेट और पत्तल का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लाइसेंस लेना जरूरी है | आपको अपने कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा इसके अलावा आपको GST  नंबर लेना होगा आपको ट्रेड लाइसेंस भी लेना होगा | अगर आप इस व्यवसाय को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको लोकल अथॉरिटी से अनुमति लेना होगा ताकि मैन्युफैक्चरिंग के दौरान किसी भी तरह का अड़चन ना आये | इसके अलावा अगर आप अपने नाम का ब्रांड मार्केट में उतारना चाहते हैं तो अपने ब्रांड का भी पंजीकरण आपको करवाना होगा |  


पेपर प्लेट बनाने के लिए मार्केटिंग :-


दोस्तों अगर आप पेपर प्लेट और पत्तल का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं और अगर आपका ब्रांड नया है तो आपको कई प्रकार का दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शुरू - शुरू में आपको अपने ब्रांड का प्रचार - प्रसार करना होता है और साथ ही आपको अपने ब्रांड का जो कीमत है वह भी औसत  ही रखना होता है ,ऐसे में अधिक सेल ही कंपनी को आगे बढ़ा सकती है और कंपनी भविष्य के लिए टिक सकती है | अतः अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करना बहुत ही जरूरी हो जाता है इस स्थिति में आपको अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने के लिए आप आसपास के क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग लगा सकते हैं अपना प्रचार - प्रसार करने के लिए आप 1-2 लोगों को रख कर के और मार्केट में मार्केटिंग करने के लिए कह सकते हैं ,ताकि आपका जो प्रोडक्ट है उसका अच्छी तरीके से प्रचार प्रसार हो जाए |  


पेपर प्लेट और पत्तल की पैकेजिंग :-

दोस्तों पेपर प्लेट और पत्तल  का पैकेट बनाने के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको एक पैकेट में कितने दोना और कितने पत्तल रखने हैं मार्केट में आप लोगों ने देखा होगा कि 50 पीस का भी पैकट आता है और 100 पीस का भी पैकेट आता है तो आप अपने हिसाब से मार्केट में इसकी छानबीन करें और उसके बाद में आप 100 का 50 का पैकेट तैयार करें और उसी के हिसाब से आप उसकी कीमत रखें और इसके बाद में आप अपने दोना और पत्तल की मार्केटिंग करें |


 दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें और हमारे Blog पर इसी तरह के नए Business Ideas को पढ़ने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें | धन्यवाद

6 comments:

  1. Sir muje kur kure ka machine chahiye mai aapke satha kase contact kar saktahu

    ReplyDelete
  2. Sabse sasti dona machine www.donamachineonline.com

    ReplyDelete
  3. Dona machine ke lia call kre 9984929010
    Kanpur me sirf 12000 me

    ReplyDelete
  4. BHAI RAW MATERIAL KHA SE MILEGA OR LOCAL AUTHORITY MAIN KISSE PERMISSION LENI HOGI

    ReplyDelete
  5. माल तैयार करके कहाँ बेच सकते हैं

    ReplyDelete