Ad

नोटबुक (कापी) बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें? (HOW TO START NOTEBOOK MANUFACTURING BUSINESS IN HINDI)

नोटबुक (कापी) बनाने का व्यवसाय कैसे शुरू करें?




दोस्तों कापी यानि नोटबुक बनाने का व्यवसाय आजकल के समय में सबसे बेहतरीन व्यवसाय है, क्योंकि इसके बिना पढ़ाई - लिखाई किया जाना संभव नहीं है ,चाहे वह छोटे बच्चे हो या बड़े लोग हो ,सभी लोगों को पढ़ने- लिखने के लिए कॉपी की आवश्यकता होती है ,तो दोस्तों आज के समय में अगर आप नोटबुक बनाने का व्यवसाय शुरू करते हैं या यूं कहें कि अगर आप नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस स्टार्ट करते हैं तो आपको इसमें अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है | दोस्तों जैसा कि आप लोगों ने देखा होगा कि बाजार में विभिन्न प्रकार की कापियां  मिलती हैं और बाजार में इनका जो कीमत होता है वह अलग-अलग होता है | यह नोटबुक अलग-अलग ब्रांड और क्वालिटी के साथ मौजूद होते हैं जिन्हें इनकी क्वालिटी के साथ विभिन्न कीमतों पर बेचा जाता है | अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं तो आप इस व्यवसाय को बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं दोस्तों मेरे द्वारा बताए अनुसार अगर आप इस व्यवसाय को शुरू करेंगे तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर पाएंगे |


नोटबुक बनाने के व्यापर में जरुरी चीजें -

दोस्तों नोटबुक बनाने के लिए आपको कुछ मशीनें लेनी पड़ेगी और इसके बाद मैं आपको नोटबुक बनाने का रॉ मटेरियल लेना पड़ेगा इसके बाद में आपको थोड़ी सी जगह की आवश्यकता होगी जहाँ पर आप ये मशीन लगाना चाहते है | आपको ऐसी जगह का चुनाव करना है जहाँ पर पानी और बिजली जरूर हो साथ ही आपको 2 हेल्पर की आवश्यकता होगी |


रा मटेरियल-

दोस्तों अगर हम रॉ मटेरियल की बात करें तो आपको दिस्ता पेपर और गत्ता की आवश्यकता होगी | दिस्ता पेपर की कीमत ₹40 से शुरू होती है और यह पेपर आपको ₹62 तक में तक प्रति किलोग्राम में मिल जाएगा | दोस्तों नोटबुक के ऊपरी कवर के लिए इस्तेमाल होने वाला गत्ता 50 पैसे से लेकर के ₹2 प्रति पीस तक मिल जाएगा जिसमे दो नोटबुक बनकर तैयार हो जायेगा |


रा मटेरियल कहां से खरीदें ?

रा मटेरियल खरीदने के लिए आप Indiamart  की वेबसाइट पर जाकर के और वहां पर सप्लायर से बात कर सकते हैं और वहां से आप रा मटेरियल खरीद सकते हैं |


नोटबुक बनाने के व्यापार में उपयोग होने वाला मशीनरी एवं उपकरण-

दोस्तों नोटबुक मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में उपयोग होने वाली मशीनें निम्न प्रकार से हैं -

  1. पिंनिंग मशीन 
  2.  एज स्क्वायर मशीन
  3.  कटिंग मशीन


बिजली की आवश्यकता-  


यह मशीनें 4 किलो वाट बिजली लेती है और यह घरेलू बिजली से भी से चलाया जा सकता है |


नोटबुक बनाने के व्यापार में लाभ-

दोस्तों एक किलोग्राम पेपर से लगभग 5 से 6 कापी बनाई जा सकती है अगर नोटबुक के पेज को कम कर दिया जाए तो कम से कम 1 किलोग्राम पेपर में 10 नोटबुक बनकर तैयार हो जाएगा | मार्केट में अगर इसके प्राइस की बात करें तो रिटेल में 15 से ₹16 प्रति पीस में बिकता है और एक नोटबुक बनाने में जो कुल लागत आता है वह लगभग 10 से ₹11 आता है | दोस्तों होलसेल में इस तरह के नोटबुक की कीमत लगभग 12 से ₹13 के आसपास होती है इस तरह से रिटेल में प्रत्येक नोटबुक में लगभग ₹2 तक लाभ कमाया जा सकता है अगर आप रिटेल में इसे बेंचते हैं तो आप इससे ज्यादा लाभ भी कमा सकते हैं |



नोटबुक बनाने के लिए मशीन की क़ीमत -


दोस्तों इन मशीनों की कुल कीमत ₹4 लाख से स्टार्ट होती है अगर आप इससे ज्यादा पैसा इस व्यवसाय में लगाना चाहते हैं तो आप 5 और 6 लाख तक की मशीनें भी ले सकते हैं |


कितने समय में कितना नोटबुक ?


दोस्तों नोटबुक बनाने के लिए 15 मिनट के अंदर कम से कम आप इस मशीन के द्वारा आठ कापिया बना सकते हैं |


नोटबुक की पैकेजिंग -

दोस्तों कापी बन करके तैयार हो जाने के बाद में आपको इसे आवश्यकतानुसार पैक करना पड़ेगा | यदि पैकिंग की बात की जाए तो इसे होलसेल अथवा रिटेल के रूप में अलग - अलग पैक किया जा सकता है | होलसेल में पैक करने के लिए बड़े-बड़े पैक बनाए जा सकते हैं बड़े-बड़े बॉक्स में डीलर की आवश्यकता के अनुसार कापी को पैक किया जा सकता है ,अगर रिटेल में बात करें तो आप अपना ब्रांड सीधे उतार सकते हैं और इसके लिए आपको प्रति पैकेट कम से कम पांच कापी का पैकेट बनाना चाहिए और विभिन्न स्टेशनरी दुकानों पर आप इसे स्वयं जाकर के या फिर आप किसी को रख करके पहुंचा सकते हैं |


नोटबुक बनाने के व्यापार के लिए कुल कितना खर्च लगेगा ?

दोस्तों इस व्यवसाय में अगर कुल खर्च की बात करें ,तो इस व्यापर को शुरू करने के लिए लगभग 6  लाख रूपये की आवशयकता पडेगी जिसमे मशीन और रॉ मटेरियल दोनों रहेगा |


नोटबुक बनाने की प्रक्रिया -

दोस्तों नोटबुक बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया है कि किस प्रकार से आपको कौन-कौन सी मशीनें यूज़ करनी है तो नोटबुक बनाने के लिए सबसे पहले आपको जो दिसता पेपर होता है उसको मोड़ना होता है और फोल्ड करने के बाद में जो उसका कवर होता है उसके अंदर रखने के बाद कवर यानि गत्ता को हाथ से मोड़ना होता है दोस्तों फोल्ड करने के बाद उसमें पिन अप मशीन के द्वारा पिनें  लगाई जाती हैं और पिन लगाने के बाद में एज स्क्वायर मशीन से नीचे का जो सिरा होता है उसे चौकोर आकार दिया जाता है | इतना कुछ कर लेने के बाद नोटबुक के चारों ओर जो फालतू पेपर निकला होता है उसे कटिंग मशीन के द्वारा चौकोर साइज में काट लिया जाता है और बीच से काटकर के दो नोटबुक तैयार कर लिया जाता है दोस्तों इस प्रकार से आपका जो नोटबुक है वह बन करके तैयार हो जाता है मार्केट में बिकने के लिए | तो इस तरह से आप इस व्यवसाय को शुरू करके और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |


दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें Comment में जरूर बताएं और आप हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share करना बिलकुल न भूलें और हमारे Blog पर इसी तरह के नए Business Ideas को पढ़ने के लिए हमारे Blog को Subscribe करें | धन्यवाद

3 comments: