Ad

Amazon से पैसे कैसे कमायें ? (HOW TO EARN MONEY FROM AMAZON AFFILIATE PROGRAM)

AMAZON से ONLINEपैसे कैसे कमायें ?
HOW TO EARN MONEY FROM AMAZON AFFILIATE PROGRAM



दोस्तों आजकल ऑनलाइन का ज़माना हो गया है और लोग आजकल ऑनलाइन शौपिंग करने लगे हैं आप शायद यह भी जानते होंगे की दुनिया की नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेज़न को जाना जाता है |जैसे ही किसी के मन में ऑनलाइन शॉपिंग का ख्याल आता है तो वह व्यक्ति सबसे पहले Amazon,Flipkart,Myntra,Ebay जैसी वेबसाइट पर जाकर सामान को सर्च करते हैं और उसके बाद घर बैठे वह सामान मंगवा लेते हैं |दोस्तों अमेजॉन से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप Affiliate Program join करके और उसके बाद बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं |दोस्तों अमेजॉन एक शॉपिंग वेबसाइट है इस साइट से आप अपनी जरूरत के अनुसार हजारों प्रोडक्ट खरीद सकते हैं |जो प्रोडक्ट मार्केट में आपको कहीं पर नहीं मिलता वह प्रोडक्ट आपको अमेजॉन की साइट पर मिल जाता है इसलिए यह वेबसाइट वर्ल्ड की नंबर वन शॉपिंग वेबसाइट बन चुकी है| इस वेबसाइट से आप अपनी पसंद के अनुसार प्रोडक्ट तो खरीद ही सकते हैं इसके अलावा आप इससे घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं|
तो दोस्तों अब हम आइए जानते हैं कि अमेजॉन के Site से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं? अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम क्या है? इस वेबसाइट से ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें?
दोस्तों जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि अमेजॉन पर हजारों नहीं बल्कि लाखों प्रोडक्ट बेचे जाते हैं कुछ लोग डायरेक्ट अमेजॉन की साइट पर जा कर सामान को Purchase करते हैं और कुछ लोग गूगल या दूसरे सोशल मीडिया पर जाकर शॉपिंग करते हैं| अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए हमें उनके लिस्ट हुए प्रोडक्ट को दिखाना होता है जिसके बदले अमेजॉन हमें कुछ कमीशन देता है वैसे ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिनका सामान बिकवा कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन अमेजॉन दुनिया की नंबर वन ऑनलाइन शॉपिंग साइट में से एक है जहां पर आपको बहुत सारे प्रोडक्ट मिल जाते हैं और अमेजॉन का प्रयोग  इंडिया के अलावा बाहरी देशों में भी बहुत ज्यादा किया जाता है |इसलिए अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसा कमाना थोड़ा आसान हो गया है|
दोस्तों अब आप यह समझ गए होंगे अमेजॉन से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं|अब हम आपको आगे यह बताएंगे कि आप अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके अपनी कमाई कैसे शुरू कर सकते हैं
अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा उसके बाद अमेजॉन की साइट पर जो प्रोडक्ट लिस्ट किए हुए हैं उस प्रोडक्ट को सेल करवाना होगा| जब कोई कस्टमर आपकी एफिलिएट लिंक से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है तो अमेजॉन आपको उसके बदले कमीशन देता है पैसे कमाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है| आप इससे इनकम करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं जैसे Facebook,Whatsapp,Twitter,Instagram etc. इसमें आपको एक भी पैसा इन्वेस्ट नहीं करना होता है ,आप बिना इन्वेस्ट किए इस वेबसाइट से अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं| दोस्तों अब आप affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम क्या होता है के बारे में अच्छी तरीके से जान गए होंगे तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करें?


Amazon Affiliate Program कैसे ज्वाइन करें ?
अमेजॉन एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होगा सबसे पहले आप अमेजॉन की एफिलिएट प्रोग्राम वेबसाइट पर विजिट करें, उसके बाद JOIN NOW FOR FREE के ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप Login Page पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको CREATE YOUR AMAZON ACCOUNT पर क्लिक करना है यहां पर आपको अपने कुछ डिटेल्स fill करनी पड़ेगी, जैसे


  • CREATE YOUR AMAZON ACCOUNT 


Your Name- अपना पूरा नाम लिखें |
Email ID - अपनी Email ID लिखें |
Password - अपना paasword enter करें |
Password Again - अपना वही Password दुबारा Enter करें|
CREATE YOUR AMAZON ACCOUNT - Last में सभी Details Fill करने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करें|

इतना सब कुछ करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा इसका मतलब यह हुआ कि आपने अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लिया है |अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने सही डिटेल्स भरनी पड़ेगी -


  • ACCOUNT INFORMATION

  • Payee Name – जिसके नाम से आप Account बना रहे है वो नाम यहाँ डाले।
  • Address Line – इस बॉक्स में अपना Address डाले।
  • City – अपनी City का नाम डाले।
  • State – अपने State का नाम डाले।
  • Postal Code – पोस्टल कोड में अपने एरिया का Pin Code डाले।
  • Country – अपनी Country का नाम डाले।
  • Phone Number – अपना मोबाइल नंबर लिखे।
  • The Payee Listed Above – इस Option को Select करे।
  • For U.S Purpose – इसमें No के आप्शन पर Tick करे।
  • Next Button – सभी Detail को भरने के बाद Right Side में दिए गये Next Button पर क्लिक करे।
  • Enter Website And Mobile Apps Details

Account Details डालने के बाद Next Page में आपको Website और Apps Details डालनी है। और उसका Link आपको यहाँ Enter करना है। अब Next Button पर क्लिक करके दुसरे पेज पर Visit करे।
  • Profile Details

जैसे ही आप नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक PROFILE  का next page open हो जाएगा  जहां पर आपको अपना प्रोफाइल डिटेल फिल करना है -

  • Store  ID – यह एक Username है। आप जो भी Username देना चाहते है तो उसे यहाँ लिखे।
  • About – आपने  जो अपनी WebSite और App  का लिंक डाला है वो किस बारे में है उसके बारे में यहाँ कुछ Words लिखे।
  • Select Premier Topic – अपनी Site या App का Topic Select करना है कि वो किस बारे में है और Secondary Topic को भरना अनिवार्य नहीं है।
  • Amazon Items – उन सभी Topic को Tick करे जो आप सेल कराना चाहते है।
  • Select Premier – इस पर Tick करके आपको A Content और नीचे Website Select करना है Secondary वाले को भरना ज़रुरी नहीं है।
Website Select करने के बाद आपको कुछ Detail भरनी है:
  1. Drive Traffic – इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।
  2. Generate Income – इसमें आपको आपकी Website किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।
  3. Build Link – इसमें आपको Html Editors को Select करना है।
  4. Visitors – आपकी Site या App के Monthly Visitors कितने है ये Select करना है।
  5. Joining Region – इसमें आप Other Select करे।
  6. About Us – Blog Post को Select करे।
  7. Type The Character In The Above Image – Captcha Image में दिए Word को ऐसा ही लिखे।
  8. Contract Terms – Me You Agree के Option पर Tick करे।
  9. Finish Button – सब सही से भरने के बाद Finish के Button पर क्लिक करे।
Finish करने के बाद आप जो पैसे कमाएंगे उसे लेने के लिए अब आप Now की Button पर क्लिक करके Payment और Tax Detail डाल सकते है। या फिर Later पर क्लिक करके बाद में भी डाल सकते है।
दोस्तों अब आपका अमेजॉन एफिलिएट अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है अब आपको ईमेल भेजकर अमेजॉन की तरफ से बता दिया जाएगा कि आपका अकाउंट Approve हुआ है या नहीं अगर आपका अकाउंट Approve हो गया है तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आप अमेजॉन की Site से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं|
अमेजॉन सेलर कैसे बने अकाउंट अप्रूव हो जाने के बाद आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उस प्रोडक्ट का लिंक बनाकर सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप,फेसबुक,टि्वटर,इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करना होगा और जब कोई कस्टमर उस लिंक पर क्लिक करके किसी भी प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उसके बदले अमेजॉन कंपनी आपको कमीशन देती है जिससे आपकी इनकम होगी|

अब आपने सारा प्रोसेस कम्पलीट कर लिया अब अमेज़न से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon Account में Login करना होगा |लॉग इन करने के बाद आप जिस प्रोडक्ट को सेल करवाना चाहते हैं उसे सर्च बॉक्स में टाइप कर सर्च करना पड़ेगा
अब Product के Page को Open करे। आपने जिस Product को Open किया है उसके Top पर Toolbar का Option दिखेगा। उसमें Text+Image पर क्लिक करे।
Text+Image पर क्लिक करके आप अपनी Affiliate Link Generate कर सकते है। इस तरह से आपने Amazon Affiliate Program की Product Link Create कर ली है।
अब आप उस Link को जहाँ पर Share करना चाहते है कर सकते है। कोई भी उस Link पर क्लिक करके आपका Product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।


Amazon से पैसे कैसे कमायें का पूरा विडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें 
https://www.youtube.com/watch?v=TyCJWtWGo_o

4 comments:

  1. Nice to read your article! I am looking forward to sharing your adventures and experiences. ClickFunnels Vs Builderall

    ReplyDelete
  2. Yes i am totally agreed with this article and i just want say that this article is very nice and very informative article.I will make sure to be reading your blog more. You made a good point but I can't help but wonder, what about the other side? !!!!!!Thanks Dofollow Blog comment

    ReplyDelete